उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं कथक केन्द्र द्वारा कथकाचार्य गुरु लच्छू महाराज जी की याद में दो दिवसीय नमन कार्यक्रम प्रतिवर्ष 31 अगस्त और 01 सितम्बर को किया जाता है। इस कार्यक्रम में कथक केन्द्र तथा देश, विदेश एवं प्रदेश के कई प्रतिष्ठित कथक नृत्य कलाकारों द्वारा अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा चुका है। कथक केन्द्र लखनऊ द्वारा आयोजित किया जाने वाला प्रमुख समारोह है। इस कार्यक्रम में प्रतिवर्ष लगभग 100 प्रशिक्षार्थी और ख्याति प्राप्त कलाकार भाग लेते है।
|